वाटर टैंक में डूबे तीन बच्चे, एक की मौत, दो को सकुशल निकाला बाहर

6/6/2021 2:17:23 PM

महेंद्रगढ़ (योगेंद्र सिंह) : जिले के गांव हसनपुर गांव में बने एक वाटर टैंक में नहाने गए तीन बच्चे उसमें डूब गए। हालांकि दो को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। जबकि एक की डूबने से मौत हो गई। मामले की जांच कर रहे एएसआई कुलदीप फोगाट ने बताया कि शनिवार को सूचना आई थी कि वाटर टैंक में तीन बच्चे डूब गए। इस पर पुलिस गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंची। उस समय गांव के लोग वाटर टैंक में डूबे बच्चों को निकालने की कोशिश कर रहे थे।

साथ ही उन्होंने दो बच्चों को सकुशल निकाल भी लिया। एक बच्चा नहीं मिला। रात्रि के कारण रेस्क्यू में काफी दिक्कत आईं। धारूहेड़ा से भी गोताखोर की टीम व फायर ब्रिगेड टीम लगातार प्रयास करती रही। करीब बीस फुट गहराई में मोहित का शव मिला। जांच अधिकारी एएसआई कुलदीप फोगाट ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों के सुपर्द कर दिया है। हालांकि मोहित के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मोहित के दोस्त जो उसके साथ नहाने गए थे उनके भी बयान लिए जाएंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana