गुरूग्राम में सीवर की सफाई करने उतरे 3 सफाईकर्मियों की मौत

9/30/2017 4:21:05 PM

गुरुग्राम (सतीश राघव):गुरूग्राम के खांडसा गांव में एक JNJ इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, कंपनी के ही सीवर को साफ करने 4 कर्मचारी उतरे, जिसके चलते उनको जहरीली गैस चढ़ गई और 3 की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कंपनी में टू व्हीलर के पेंट का काम होता है। ये मजदूर बिनिश को बचाने के लिए सीवर में उतरे थे। तभी जहरीली गैस चढ़ने से रिंकू, राजकुमार और नन्हे की मौके पर ही मौत हो गई और एक की हालत गंभीर हो गई।

सवाल यह है कि इस तरह की घटना गुरुग्राम में आए दिन देखने को मिलती है, कर्मचारी मर जाते है, उनकी मौत की जिम्मेदारी कोई नहीं लेता। महज इसे छोटा सा हादसा बताकर कंपनी और पुलिस अपना पल्ला झाड़ लेते है। ऐसे में इन रोते बिलखते  परिवार वालों का क्या होगा, जिनके घर का गुजरा करने वाले ही इस दुनिया से चल बसे। उनके परिवार वालों को 2 वक्त की रोटी के लिए भटकना पड़ता है।