ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत अवैध हथियार सहित चार काबू
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 08:37 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): क्राइम ब्रांच की टीमों ने अवैध हथियार सहित चार आरोपियों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जा से कुल दो पिस्टल, एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद कर संबंधित थाना में केस दर्ज कर लिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत मानेसर क्राइम ब्रांच ने गांव खंडेवला, गुडग़ांव निवासी जोगिन्द्र उर्फ नरेन्द्र (24) को मानेसर के खंडेवला सर्विस रोड से एक देशी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस सहित काबू किया। वहीं सोहना क्राइम ब्रांच ने गुडग़ांव के जखोपुर निवासी अजय उर्फ अज्जू (25) को सोहना के ट्रांसपोर्ट नगर के निकट से एक अवैध देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस सहित काबू किया। उधर, आरोपी अजय को अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी जाहिर अब्बास उर्फ लक्की (24) निवासी किरनकी, जिला गुरुग्राम को भी सोहना क्राइम ब्रांच ने काबू कर लिया। इसके अलावा सेक्टर-43 क्राइम ब्रांच ने झज्जर के चमनपुरा निवासी अंकित (22) को लेजर वैली ग्राउंड, गुरुग्राम से एक अवैध देशी पिस्टल सहित काबू किया।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अजय ने यह अवैध हथियार आठ हजार रुपए में गुरुग्राम से आरोपी जाहिर अब्बास से खरीदा था व शौकिया तौर पर अपने पास रखता था। आरोपी जोगेंद्र ने अवैध हथियार गुरुग्राम में एक व्यक्ति से 20 हजार रुपए में खरीदा था व शौकिया तौर पर रखा हुआ था। आरोपी जोगिन्द्र उर्फ नरेन्द्र पर हत्या करने के तहत एक केस, डकैती करने के तहत एक केस व घर में सेंधमारी करने के तहत एक केस गुरुग्राम में पहले भी दर्ज हैं। आरोपी अंकित पर चोरी करने के तहत तीन केस, आरोपी अजय पर जान से मारने की धमकी देने के तहत एक केस व आरोपी जाहिर अब्बास पर चोरी करने व छीना झपटी के तहत दो केस गुरुग्राम में पहले भी दर्ज हैं।