VIDEO: थाने मे चोरी करने वाले युवक को तीन दिन की रिमाण्ड

11/13/2017 10:14:51 PM

पिहोवा(पुनीत संगर): पिहोवा पुलिस स्टेशन से चोरी करते हुए वीडियो बनाने वाले युवक कुलदीप को पुलिस ने आज न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने युवक को तीन दिन की रिमाण्ड पर भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, पिहोवा पुलिस ने युवक को अम्बाला से गिरफ्तार किया था, जिसने पिहोवा थाने में चोरी करते समय वीडियो भी बनाई थी, जिसमें उसने कहा था कि ये सब मैं जनता को जागरूक करने के लिए कर रहा हूं। युवक ने चोरी किया हुआ सारा सामान अगले दिन थाने में लौटा दिया।



अपनी केस फाईल चोरी करने के लिए दिया वारदात को अंजाम: पुलिस
कुरुक्षेत्र एसपी अभिषेक गर्ग ने बताया कि, युवक पर पहले भी कई मामले दर्ज थे, और वो अपनी केस की फाइल को चुराने के लिए थाने  में आया था अगस्त के महीने में इसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसकी फाईल चोरी करने व पुलिस पर दबाव बनाने के लिए कुलदीप ने सुनियोजित तरीके से खिड़की के रास्ते प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने युवक द्वारा किए गए कथित स्टिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि युवक की मंशा सही होती तो किसी अधिकारी को सूचित कर थाने के मुख्य द्वार से प्रवेश करता। खिड़की से आने का कोई वजूद नहीं बनता। एस पी ने बताया कि गिरफ्तार युवक को आज न्यायालय में पेश किया गया है, जहां उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा दिया गया है और इस घटना में और कितने लोग शामिल हैं, इसका पता जाँच के दौरान ही लग पाएगा।