नशे का धंधा करने वाले 3 तस्कर गिरफ्तार, दो बाईके की जब्त

7/1/2020 1:16:33 PM

कैथल/ढांड : नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही विशेष मुहीम दौरान सी.आई.ए.-2 पुलिस द्वारा 3 नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए है। जिनके कब्जे से 315 ग्राम 133 मिलीग्राम चरस बरामद करके आरोपियों द्वारा तस्करी में प्रयुक्त की जा रही उनकी 2 बाईक जब्त कर ली गई। ड्रग समगलिंग नैटवर्क सरगना को गिरफ्तारी सहिक व्यापक पूछताछ के लिए 30 जून को एक आरोपी का न्यायालय से 3 जुलाई तक 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है, जबकि शेष दोनों को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

एस.पी.एस.के. सावन के निर्देश पर सी.आई.ए.-2 प्रभारी इंस्पैक्टर प्रदीप कुमार की अगुवाई में ए.एस.आई. प्रदीप कुमार की टीम अर्धरात्रि उपरांत गश्त करते हुए पंचमुखी चौक ढांड से बस स्टैंड ढांड की तरफ जा रहे थे। एक गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा वहीं पर नाकाबंदी करके बस स्टैंड ढांड साईड से 2 अलग-अलग बाईकों पर आ रहे संदिग्ध अमरीक निवासी करोड़ा तथा दूसरी बाइक से संदीप निवासी सेरधा व अमनदीप निवासी मंढवाल को काबू कर लिया गया। पुलिस द्वारा डी.एस.पी. पूडरी कृष्ण कुमार को सुबह करीब 4.36 बजे सूचना देकर मौके पर पहुंचने का आग्रह किया गया, जिनके घटनास्थल पर पहुंचने उपरांत नियमानुसार कार्रवाई तहत ली गई तलाशी दौरान आरोपियों के कब्जे से क्रमश: 107.25 ग्राम, 107.20 ग्राम तथा 101.88 ग्राम चरस सहित कुल 315 ग्राम 133 मिलीग्राम चरस बरामद हुई। थाना ढांड में मामला दर्ज करके आरोपियों को मौके पर पहुंचे सब-इंस्पैक्टर सुरेंद्र कुमार व एस.आई. संजय व सिपाही प्रवीण की टीम द्वारा गिरफ्तार करके दोनों बाइक जब्त कर ली गई। 

पूछताछ के दौरान आरोपी अमरीक ने कबूला कि वह गांव कोटा उत्तराखंड में शादीशुदा है, जहां एक व्यक्ति से तीनों द्वारा उपरोक्त नशा कुल 20 हजार रुपए में खरीदा गया था। जिसको लेकर वे वापस आ रहे थे कि ढांड बस अड्डा के पास पुलिस द्वारा काबू कर लिए गए। आरोपी अमरीक का मुख्य नशा स्पलायर की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार को न्यायलय से 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। जबकि शेष दोनों आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए। 

Edited By

Manisha rana