फैक्ट्रियों में ऐसी लगी आग कि 1 KM दूर तक दिखाई दी लपटें
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 11:50 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): बसई इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्रियों में आज शाम को भीषण आग लग गई। घटना का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसकी लपटें करीब एक किलोमीटर दूर तक दिखाई दी। सूचना मिलते ही दमकल के सभी केंद्रों से करीब दो दर्जन गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। देर रात तक दमकल कर्मी आग पर काबू का प्रयास करते रहे।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दमकल अधिकारी नरेंद्र यादव ने बताया कि शाम करीब सात बजे आग लगने की सूचना मिली थी। जिस पर भीम नगर, उद्योग विहार, सेक्टर-37, मानेसर, सेक्टर-29 सहित अन्य दमकल केंद्रों से गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में अगरबत्ती की फैक्ट्री सहित जूते, टेप और फर्नीचर की फैक्ट्री जलकर राख हो गई। इन सभी फैक्ट्रियों में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेजी से फैली। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया कि जूता फैक्ट्री में वैल्डिंग का कार्य किया जा रहा था। इस कार्य के दौरान आग लगी थी जिसे यहां मौजूद कर्मचारियों ने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलने लगी जिसके बाद सभी लोग बाहर निकल आए और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी।
वहीं, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल तक पहुंचने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। रास्ते में ट्रक खड़े होने के कारण दमकल की गाड़ियों का रास्ता रुक गया। काफी देर मशक्कत के बाद इन ट्रकों को रास्ते से हटवाया गया जिसके बाद गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। जब तक गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। इस आग की लपटे करीब एक किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहे थी। वहीं, आसपास के क्षेत्र में आग के कारण आसमान में काला धुआं नजर आने लगा। इस आग के कारण तीनों की फैक्ट्री की टीन शेड से बनी छत गिर गई जिसके कारण दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि दमकलकर्मियों ने पहले आग को फैक्ट्रियों के चारों ओर से कंट्रोल करना शुरू किया ताकि आग की लपटें आसपास की दूसरी फैक्ट्रियों काे लपेट में न ले लें।
दमकल अधिकारी नरेंद्र यादव ने बताया कि इस घटना के दौरान एक व्यक्ति को करंट भी लगा जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुरक्षा के मद्देनजर इस एरिया का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। फिलहाल देर रात तक दमकल कर्मी मौके पर आग बुझाने में लगे हुए थे।