तीन दोस्तों ने मिलकर पीएम मोदी के संदेश से रंग दी दीवारें, लोगों को जागरूक करना ही लक्ष्य

3/26/2020 9:33:17 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरा देश लॉकडाउन हो गया है। पुलिस सड़कों पर घूम रहे लोगों को घर जाने के लिए कह रही है, वहीं तीन दोस्त मिलकर शहर की दीवारों पर जागरूकता के चित्र बना रहे हैं, जो पेशे से पेंटर हैं। पेंटर दीप, वर्मा पेंटर व राजकुमार तीनों पेंटिग बनाने में माहिर हैं। 

तीनों ने मिलकर फैसला लिया कि वह शहरभर के लोगों में जागरूकता लाने के लिए व कोरोना वायरस से बचाव को लेकर चित्र बनाएंगे और चित्र बनाने में जो खर्चा आएगा, वह भी खुद ही लगाएंगे, किसी से कोई रुपये नहीं लेंगे। 

उन्होंने बस स्टैंड के पास बने शौचालय पर शानदार चित्र बनाया है। यह वही चित्र है, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने देश को संबोधित करते हुए दिखाया था। इसमें कोरोना का मतलब को- कोई, रो-रोड पर ना- ना निकले दिखाया गया है।  पेंटर दोस्तों का कहना है कि उनकी पेंटिंग से शहर की सुंदरता बढ़ेगी और लोग भी जागरूक होंगे।

Shivam