हरियाणा में खाद्य आपूर्ति विभाग के तीन इंस्पेक्टरों पर गिरी गाज, किए गए सस्पेंड

8/26/2021 12:10:55 PM

डेस्क:  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के सफल कार्यान्वयन के उपलक्ष्य में हरियाणा में 18 व 19 अगस्त, 2021 को लगभग सभी 10,000 राशन डिपूओं पर अन्नपूर्णा उत्सव मनाया गया। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के संज्ञान में आया है कि " अन्नपूर्णा उत्सव " हेतू सोनीपत, करनाल व कैथल के कुछ डिपूओं पर खराब / गला सड़ा गेहूँ सप्लाई किया गया है और सम्बन्धित डिपूधारकों द्वारा इसका वितरण किया गया जिससे विभाग की छवि धूमिल हुई है। इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा तीन इंस्पेक्टरों रोहित मलिक, निरीक्षक, सोनीपत, दीपक कुमार, निरीक्षक, कैथल तथा नवीन कुमार, निरीक्षक, करनाल (अब हिसार) को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित करते हुए उन्हें आरोपित किया गया है।

निलम्बन अवधि के दौरान इन कर्मचारियों का मुख्यालय पानीपत, कुरूक्षेत्र तथा फतेहाबाद निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त सम्बन्धित डिपूधारकों जिनके द्वारा खराब / गला सड़ा गेहूँ रिसीव करते हुए इसका वितरण लाभार्थियों को किया गया और विभाग की छवि धूमिल हुई, की आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई तुरन्त प्रभाव से निलम्बित करने व पी.डी.एस कन्ट्रोल आर्डर, 2009 के तहत सख्त कार्यवाही करने के लिए जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियन्त्रक, सोनीपत, करनाल व कैथल को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

गौर रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई " प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना " कोविड -19 के दौरान जरूरतमंदों के लिए बहुत मददगार साबित हुई है और हर परिवार के लिए एक बड़ी राहत बनकर उभरी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

Content Writer

Isha