ड्यूटी जा रहे मॉल कर्मचारी पर तीन ने किया चाकू से हमला
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 02:02 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): अपनी सहकर्मी के साथ ड्यूटी जा रहे एक मॉल कर्मचारी पर तीन युवकों द्वारा चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपियों ने पहले उनसे मारपीट की और बाद में उन्हें धमकी दी कि अगली बार तुझे गोली मारेंगे। पीड़ित ने आपबीती सदर थाना पुलिस को बताई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2),118(1),351(2),126(2),3(5) के तहत तीनों को नामजद करते हुए केस दर्ज कर लिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में रवि नगर के रहने वाले राहुल ने बताया कि वह जेएमडी मेगापोलिस मॉल में कार्यरत हैं। 17 सितंबर की सुबह वह अपनी ड्यूटी जाने के लिए घर से निकला तो पड़ोस में रहने वाला शुभम, राज और गौरव मिले जिन्होंने पहले उससे हालचाल पूछा और चले गए। उन्होंने यह भी कंफर्म किया कि वह ड्यूटी जा रहा अथवा कहीं और। इसके बाद वह तीनों चले गए। इसके बाद वह भी अपनी ड्यूटी जाने के लिए निकल पड़ा। इस दौरान उसकी सहकर्मी सोनम भी उसके साथ थी। जब वह सुभाष चौक पहुंचा तो तीनों आरोपी बाइक पर आए और उसकी बाइक पर लात मारी। आरोपियों ने उसे रुकवाया और मारपीट शुरू करते हुए चाकू से हमला कर दिया जिसमें वह बच गया।
आरोप है कि तीनों ने उससे कहा कि तूने हमारे भाई को मारा है और बोले कि आज तो बच गया अगली बार गोली मारेंगे। वारदात के बाद तीनों मौके से फरार हो गए। यह पूरा घटनाक्रम उसके ऑफिस की सहकर्मी सोनम के सामने हुआ। इस बारे में उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराया और शिकायत के आधार पर तीनों को नामजद करते हुए केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।