रोड पर कर रहे थे गाली गलौज, मना किया तो युवक को पीटने के बाद मार दी गोली
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 11:08 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): रोड पर गाली गलौज कर रहे तीन युवकों को टोकना एक युवक को भारी पड़ गया। तीनों ने न केवल युवक को बेरहमी से पीटा बल्कि उसे गोली भी मार दी। गनीमत यह रही कि गोली युवक को नहीं लगी। वाारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित युवक पायलट का कोर्स कर रहा है। उसने अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पालम विहार थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1), 115, 287, 3(5),351(2) और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, सतगुरु एन्क्लेव निवासी अंकित धनखड़ (30) ने शिकायत में बताया कि वह पायलट का कोर्स कर रहा है। सोमवार दोपहर को पौने तीन बजे के लगभग ओल्ड दिल्ली रोड सेक्टर-21 में वह खाना खाने के लिए गया था। तीन युवक सार्वजनिक स्थान पर आपस में जोर-जोर से कुछ युवक बात करते हुए गालियां दे रहे थे। तभी उन्होंने तीनों युवकों को ऐसा नहीं करने से बोला। उसी दौरान तीनों युवक गुस्से में आकर अंकित धनखड़ से गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। आरोप है कि तीनों ने अंकित के साथ जमकर मारपीट की और एक युवक ने पिस्टल निकाल कर उस पर फायरिंग कर दी। उसमें वह बाल-बाल बच गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पालम विहार थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।