गुडग़ांव के क्लब पर ब्लॉस्ट करने के मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 09:25 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): गुडग़ांव के क्लब में बीती 10 दिसम्बर की सुबह हुए धमाकों को लेकर एसआईटी ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करके छह दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया है। जबकि मामले में बम फैंकने वाले एक आरोपी को रूटीन चैकिंग ड्यूटी पर तैनात गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच व स्वैट टीमों ने मौके से ही बम व हथियार सहित काबू कर लिया था। जिससे रिमांड के दौरान पूछताछ की जा रही है।

 

 

दरअसल, बीते 10 दिसम्बर की सुबह गुडग़ांव के सेक्टर-29 स्थित ह्यूमन क्लब के बाहर एक युवक ने दो बम फेंके। इनमें एक बम फट गया जबकि दूसरा वहीं पड़ा रहा। आरोपी युवक तीसरा बम फेंक ही रहा था, इससे पहले पुलिस ने उसे धर दबोचा। आरोपी की पहचान यूपी के मेरठ के रहने वाले सचिन के रुप में हुई। पुलिस ने आरोपी पर सेक्टर-29 थाना में केस दर्ज कर उसे अदालत में पेश कर सात दिन के रिमांड पर ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है। वहीं मामले की जांच के लिए एसीपी क्राइम वरुण दहिया की अगुवाई में एक एसआईटी गठित की गई। जिसने मामले में तीन और आरोपियों को काबू कर लिया। जिनकी पहचान यूपी के मेरठ निवासी अंकित (30 वर्ष), हरियाणा के सोनीपत निवासी विकास (28 वर्ष) व यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी विनीत मलिक (27 वर्ष) के रूप में हुई।

 

 

मामले में एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने कहा कि तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करके 6 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ में जो भी तथ्य समक्ष आएंगे नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आम जन से अपील करते हुए कहा कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध वस्तु गुरुग्राम में कही भी दिखाई दे  तो इसकी सूचना तुरंत गुरुग्राम पुलिस को दें।

 

वहीं चंडीगढ़ व गुडग़ांव के क्लबों में हुए धमाकों के बाद वारदात करने की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा व गोल्डी बरार ने ली। सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट में लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा ने कहा कि उन्होंने ही चंड़ीगढ़ व गुडग़ांव के क्लबों में धमाके कराए हैं। पोस्ट में कहा गया है कि क्लबों में की जा रही कमाई में से हिस्सा देना होगा। वहीं चेतावनी दी है कि ये तो कान खोलने के लिए छोटा सा डेमो है, इससे भी बड़े धमाके कराए जाएंगे और ये क्लब बिखर जाएंगे। पोस्ट में ये भी कहा गया कि जो जुआ, सटोरिये, बुकी, हवाला कारोबारी और डांस क्लब प्रतिदिन करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। इन सबको टैक्स देना होगा। जो गरीबों का खून चूसते हैं और जो देश का टैक्स चोरी करके दो नंबर से करोड़ों रुपए कमाते हैं उन सबको भुगतान करना पड़ेगा। इसे हमारी चेतावनी मत समझना तो बोलते हैं वो करते हैं। ये तो कान खोलने के लिए छोटा सा डेमो है, इससे भी बड़े धमाके कराए जाएंगे और ये क्लब बिखर जाएंगे। पोस्ट में लॉरेंस बिश्रोई ग्रुप, गोमी मान ग्रुप, काला राणा, वीरेंद्र चरण व रणदीप को भी हैजटैग किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static