दिल्ली कोर्ट की भर्ती का पेपर करवा रहे थे सॉल्व, पुलिस ने छापा मारकर तीन आरोपी किए गिरफ्तार

3/1/2021 5:32:35 PM

जींद (अनिल कुमार): दिल्ली जिला सत्र न्यायालय के डी-ग्रुप पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के दौरान पेपर हल करवा रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को काबू करने के बाद पुलिस ने तलाशी ली तो काफी मोबाइल फोन, वाई-फाई सिस्टम और डिवाइस मिले। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

इस बारे जानकारी देते हुए डीएसपी जितेंद्र ने बताया थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार अपने स्टाफ के साथ बस अड्डा उचाना पर मौजूद थे, उन्हें गुप्त सूचना मिली कि काकडौद के खेत में बने मुर्गी फार्म के साथ लगते घर में पेपर लीक व सॉल्व कराने वाले गिरोह के काफी सदस्य मौके पर मौजूद है। इस सूचना पर पुलिस ने वहां छापा मारा और तीन लोगों सुरेंद्र निवासी दनौदा कलां, मंदीप निवासी काकडौद व हरदीप निवासी दनौदा को काबू किया। 

उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना अशोक निवासी काकडौद स्वयं को हरियाणा पुलिस का सिपाही बताता है, उसने अपना नकली पुलिस का पहचान पत्र भी बनवाया है। वह परीक्षार्थियों को मोटी रकम लेकर पेपर में पास करवाता है। उन्होंने कहा कि सरगना सहित अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

vinod kumar