कुट्टू का आटा खाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

10/18/2020 3:11:18 PM

रादौर (कुलदीप सैनी): रादौर के गांव बुबका में कुट्टू का आटा खाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद परिजनों द्वारा उन्हें रादौर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल तीनों की तबीयत में सुधार है।



अस्पताल में भर्ती बुबका के अमन ने बताया कि उनके परिवार के लोग नवरात्र पर व्रत रखते हैं, इसी के चलते उन्होंने बीती रात कुट्टू के आटे से बनी रोटी का सेवन किया था, जिसके बाद उसकी व उसकी मां व बहन की भी अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद परिजन उन्हें सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले आए। 

वहीं अस्पताल की चिकित्सक डॉ शालिनी ने बताया कि गांव बुबका के एक ही परिवार के तीन लोग उनके पास आए थे, इन सभी ने कुट्टू के आटे की रोटी का सेवन किया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई, फिलहाल तीनों का इलाज चल रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो मार्केट से कुट्टू का आटा खरीदने से पहले उसके बारे पूरी जानकारी जरूर लें, कई बार आटा पुराना होने के कारण इस प्रकार के मामले सामने आते हैं।
 

vinod kumar