ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 3 पुलिस कर्मचारी सस्पेंड, विभागीय जांच शुरु

4/13/2021 2:55:07 PM

जींद (अनिल कुमार): ड्यूटी में लापरवाही बरतना तीन पुलिस कर्मचारियों को भारी पड़ गया। रात्री चैकिंग के दौरान ड्यूटी से गैरहाजिर तीन पुलिस कर्मचारियों को जींज पुलिस अधीक्षक डीआईजी ओम प्रकाश नरवाल ने तुरंत प्रभाव से निलंबित करके लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ इन कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जाचं के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

बता दें कि अपराधों की रोकथाम के लिए जींज पुलिस अधीक्षक डीआईजी ओम प्रकाश नरवाल द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी सच्ची-निष्ठा, लगन व ईमानदारी से करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। लेकिन इसके बावजूद बीती रात चैकिंग के दौरान निरीक्षक हरिओम, ईएएसआई रामअवतार व ईएएसआई राजपाल ड्यूटी से गैरहाजिर पाए गए। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने इस पर कार्रवाई करते हुए तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। 

ओम प्रकाश नरवाल ने कहा कहा कि भविष्य में भी लगातार चैकिंग की जाएगी व ड्यूटी में लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

vinod kumar