पानीपत में 3 पुलिसकर्मी फरार, 12 लाख की रिश्वतखोरी का राजफाश के बाद भागे...
punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 12:04 PM (IST)
पानीपत: पानीपत करनाल एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने समालखा स्थित एंटी नारकोटिक सेल में तैनात एक एएसआइ और दो हेड कांस्टेबल की ओर से 12 लाख की रिश्वत मांगने के खेल का राजफाश किया है। कार्रवाई के दौरान एक लाख रुपये बरामद किए व तीनों पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार यह मामला मादक पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) से जुड़े केस से संबंधित है। आरोप है कि एंटी नारकोटिक सेल में तैनात इन पुलिसकर्मियों ने केस में नामजद कुछ व्यक्तियों के नाम फाइल से हटाने के एवज में 12 लाख रुपये की डील तय की थी।
पीड़ित की शिकायत पर एसीबी ने मामले की जांच की और ठोस साक्ष्य जुटाने के बाद जाल बिछाया। एसीबी की टीम ने जैसे ही समालखा परिसर में दबिश दी, वहां से एक लाख रुपये बरामद किए, जो आरोपित पहले ही रिश्वत के रूप में ले चुके थे। कार्रवाई की भनक लगते ही एएसआइ और दोनों हेड कांस्टेबल फरार हो गए। एसीबी ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।