राधे स्वीट्स पर अंधाधुंध फायरिंग कर मांगी थी फिरौती, तीन बदमाश गिरफ्तार

5/7/2018 3:31:48 PM

सोहना(सतीश राघव): क्राइम टीम फरुखनगर ने रंगदारी मांगने के मामले में कार्यवाही करते हुए गुप्त सूत्रों की सहायता से वारदात को अन्जाम देने वाले चार आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो में तीन आरोपी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला व एक आरोपी गुरुग्राम जिला के गाव जुडोला का रहने वाला है। चारो आरोपियों मे से पहले तीन आरोपियों को माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया गया । जिनमे से एक आरोपी मन्नू पुत्र चंद्रमाल को न्यायिक हिरासत में भेजा गया व बाकी दोनो आरोपियों राहुल व विजय को पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है ।

रिमांड के दौरान अन्य एक और आरोपी परमजीत का नाम सामने अायापुलिस ने क्रारवाई करते हुए अारोपी के गांव जुडेला में रेड उसे गिरफ्तार कर लिया। अारोपियों ने बताया कि 17 अप्रैल को गैंगस्टर संदीप डुमा के कहने पर उन्होंने राधे स्वाट्स व्यापारी पर भय पैदा करने के लिए गोलिया चलाई थी, जिसके बाद 24 मई को फोन करते उससे 50 लाख की फिरौती मांगी थी। पुलिस का कहना है कि पूछताछ जारी है जिसके बाद वारदात में प्रयोग किए गए हथियार व मोटरसाइकिल को बरामद किया जाएगा। इस मामले में मुख्य आरोपी संदीप डूमा व उसके साथी कि गिरफ्तारी अभी बाकि है।

Deepak Paul