आधुनिक तकनीक से लैस तीन स्कॉर्पियो पुलिस बेड़े में शामिल

2/12/2020 3:21:25 PM

गुरुग्राम(मोहित): साइबर सिटी गुरुग्राम पुलिस के बेड़े में आधुनिक सुविधाओं से लैस तीन स्कॉर्पियो शामिल की गई। जिससे गुरुग्राम पुलिस और भी चाक चौबंद हो जाएगी। ये स्कॉर्पियो एक निजी कंपनी ने सीएसआर के तहत गुरुग्राम पुलिस को दी है। इस स्कॉर्पियो में बेहतर कमांडो नई तकनीक वाले हथियारों से लैस होंगे। 



इन कमांडो को लोगों की सुरक्षा और असमाजिक तत्वों से निपटने व पकडऩे के लिए लगाया जाएगा। जो भी अत्याधुनिक उपकरण सुरक्षा के लिहाज से इन कमांडो को चाहिए, वे सभी सुविधाएं इन स्कॉर्पियो में मौजूद रहेंगी। इसमें से दो स्कॉर्पियो को गुरुग्राम के साइबर हब की पेट्रोलिंग के लिए लगाया जाएगा, वहीं एक स्कॉर्पियो से गोल्फकोर्स रोड पर पेट्रोलिंग की जाएगी। 



बता दें कि गुरुग्राम पुलिस को सीएसआर के तहत पहली बार नहीं है जब किसी कंपनी ने व्हीकल दिए हों, बल्कि इससे पहले भी कई बार निजी कंपनिया मोटरसाइकिल  और कारें पुलिस को देती रही हैं। जिसका इस्तेमाल गुरुग्राम पुलिस शहर की सुरक्षा के लिए कर रही है। अब ऐसे में तीन और नए व्हीकल मिलन सेे गुरुग्राम पुलिस कितना मजबूत होगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Edited By

vinod kumar