हरियाणा में सरसों से लदे तीन ट्रक काबू; राजस्थान से लाई गई थी अवैध सरसों, लाखों का लगाया जुर्माना

4/4/2024 9:20:56 PM

चरखी दादरी (पुनीत श्योरण): हरियाणा के रोहतक इकाई सीएम फ्लाइंग टीम ने वीरवार को चरखी दादरी जिले में चिड़िया रोड़ पर गांव रामनगर व दूधवा के समीप राजस्थान से लाई गई अवैध सरसों से भरे तीन ट्रकों को पकड़ा है। जिन्हें ऑयल मिलों में बेचा जाना था। टीम की ओर से तीनों ट्रकों पर लाखों रूपये का जुर्माना किया गया है।

बता दें कि रोहतक इकाई सीएम फ्लाइंग, जीएसटी विभाग, मार्केट कमेटी और गुप्तचर विभाग की टीम ने चिड़िया रोड़ पर रेड कर तीन ट्रकों को पकड़ा है। टीम ने दो ट्रकों को गांव रामनगर के समीप पकड़ा। जिनमें एक में 230 क्विंटल और दूसरे में 250 क्विंटल सरसों भरी हुई थी। जो बिना मार्केट फीस कटवाए ऑयल मिल में ले जाये जा रहे थे।

मार्केट कमेटी टीम ने लगाया जुर्माना

जिस पर मार्केट कमेटी टीम ने एक ट्रक का 11,500 रुपये और दूसरे का 12,500 रुपये जुर्माना किया। वहीं जीएसटी विभाग द्वारा एक ट्रक का 1,15,000 रुपये और दूसरे का 1,25,000 रुपये जुर्माना किया गया। इसके अलावा टीम की ओर से एक ट्रक को गांव दूधवा के पास से पकड़ा है। जिसमें अवैध रूप से 228 क्विंटल सरसों भरी हुई थी। मार्केट कमेटी टीम की ओर से इस ट्रक पर 16,884 रुपए जुर्माना किया गया है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Nitish Jamwal