सरकारी योजना में लापरवाही पर तीन ग्राम सचिव पर गिरी गाज

9/4/2021 11:15:13 AM

नारनौल (योगेंद्र सिंह) : स्वामित्व योजना में लापरवाही बरतने पर तीन ग्राम सचिव पर गाज गिरी है। इनमें कनीना के ग्राम सचिव करण सिंह, महेंद्रगढ़ के ग्राम सचिव ताराचंद एवं संजय मातनहेल शामिल हैं। डीसी अजय कुमार ने हरियाणा सिविल सेवा नियमावली के उल्लंघन के आरोप में इन ग्राम सचिवों को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। निलंबन अवधि के दौरान इन सभी को आदेशों में निर्धारित खंड कार्यालय में उपस्थिति देनी होगी।

कुछ दिन पहले ही डीसी ने स्वामित्व योजना की प्रगति को लेकर ग्राम सचिवों की मीटिंग ली थी। इस पर इन तीनों ग्राम सचिव की प्रगति रिपोर्ट काफी खराब आई थी। डीसी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण योजना को लागू करने में इन्होंने लापरवाही बरती थी इसी के चलते इन पर कार्रवाई की। डीसी ने इन तीनों ग्राम सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। डीसी ने कहा कि कोई भी कर्मचारी या अधिकारी योजना में लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Content Writer

Isha