वेयरहाउस तोड़ने गई DTP की टीम पर हमला, 3 गिरफ्तार, मेयर पति और पार्षदों की तलाश

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 06:39 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गांव कांकरौला में अवैध रूप से बने वेयरहाउस को तोड़ने गई डीटीपी की टीम पर हमला करने के मामले में गुड़गांव पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान सत्यवीर, अजीत और रामअवतार के रूप में हुई है। पुलिस की मानें तो मामले की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों आरोपियों ने यहां एकत्र हुई भीड़ को हमला करने के लिए उकसाया था।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

वहीं, मामले में पुलिस अभी नामजद आरोपी मानेसर नगर निगम की मेयर डॉ इंद्रजीत यादव के पति राकेश यादव हयातपुर सहित दोनों पार्षदों की तलाश कर रही है। पुलिस की मानें तो आसपास क्षेत्र से सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी कब्जे में लिया है जिसके जरिए मामले में संलिप्त करीब पांच दर्जन अन्य आरोपियों की भी पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है।

 

पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप के मुताबिक, एटीपी राहुल डाबरा की शिकायत पर खेड़कीदौला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच करते हुए 24 घंटे में ही तीन आरोपियों को काबू कर लिया है। हालांकि मामले में मेयर पति राकेश हयातपुर सहित दो पार्षद व पांच दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के दौरान जिस भी व्यक्ति की संलिप्तता पाई जाएगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

आपको बता दें कि सोमवार को गांव कांकरौला में साढ़े 6 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से बने वेयरहाउस को तोड़ने के लिए डीटीपी की टीम गई थी। एटीपी राहुल डाबरा की मौजूदगी में यहां तोड़फोड़ कार्रवाई की जा रही थी तो ग्रामीणों ने इसका विरोध कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान मौके पर मानेसर मेयर डॉ इंद्रजीत यादव के पति राकेश हयातपुर भी आए थे जिसके बाद लोगों का गुस्सा उग्र हो गया और उन्होंने तोड़फोड़ दस्ते पर पथराव कर दिया।

 

वहीं, डीटीपी अमित मधोलिया की मानें तो लोगों के पथराव करते ही कानून व्यवस्था सुचारू करने आई गुड़गांव पुलिस के जवान मौके से भाग खड़े हुए। इस पथराव में जेसीबी ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद एटीपी की शिकायत पर राकेश हयातपुर सहित दो पार्षदों के अलावा करीब पांच दर्जन लोगों के खिलाफ खेड़कीदौला थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया गया था। वहीं, मामले में राकेश हयातपुर की मानें तो वह मौके पर जरूर गए थे, लेकिन उन्होंने न तो लोगों को उकसाया और न ही पथराव कराया। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक द्वेष में उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। 



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static