रिलायंस स्टोर से तीन महिलाओं ने की लाखों की चोरी, पुलिस ने किया काबू
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 09:17 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): रिलायंस रिटेल लिमिटेड के एक स्टोर से लाखों रुपये का सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। चोरी का खुलासा ऑडिट के दौरान हुआ जिसके बाद स्टोर की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, 11 अगस्त को एमजी रोड, सरहौल, सेक्टर-25 स्थित रिलायंस स्टोर में वार्षिक ऑडिट हुआ। ऑडिट रिपोर्ट में स्टोर से 9 लाख 43 हजार मूल्य के 936 सामानों की कमी पाई गई। स्टोर प्रबंधक की शिकायत पर थाना डीएलएफ फेज-2, गुरुग्राम में तुरंत अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाना डीएलएफ फेज-2 की टीम ने चोरी की वारदात को सुलझाने के लिए तकनीकी विश्लेषण और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर पुलिस ने चोरी को अंजाम देने वाली तीन महिला आरोपियों की पहचान करते हुए इन तीनों महिला आरोपियों को गुरुग्राम से धर दबोचा। गिरफ्तार महिलाओं की पहचान सोनी उर्फ साक्षी निवासी जहानाबाद, बिहार, संगीता तिवारी निवासी गोपालगंज, बिहार और वसुंधरा निवासी सिवान, बिहार के रूप में हुई है। ये सभी वर्तमान में चक्करपुर में रह रही थी।
पुलिस टीम ने गिरफ्तार महिलाओं के कब्जे से चोरी किए गए सामानों में से 31 कपड़े और कुछ अन्य सामान बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या ये महिलाएं किसी बड़े गिरोह का हिस्सा हैं और क्या इन्होंने गुरुग्राम या आस-पास के क्षेत्रों में अन्य चोरी की वारदातों को भी अंजाम दिया है।