शर्मनाक करतूत:  हरियाणा में देवता को खुश करने के लिए कुत्ते के साथ की भयानक हरकत, दहशत में लोग

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 01:35 PM (IST)

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में तीन लोगों ने भेट चढ़ाने के लिए एक कुत्ते की गर्दन काट दी। आरोप है कि जब लोगों ने उनका विरोध किया तो उन्होंने इंसान काटने की भी धमकी दे दी। हालांकि, पुलिस ने गोरक्षा दल के सदस्य की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और एक आरोपी को अरेस्ट भी कर लिया है। 

जानकारी के मुताबिक, यह घटना धारूहेड़ा की है। राजपाल कस्बे के आजाद नगर में रहता है और जेके ट्रेडर्स कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड लगा हुआ है। इसी कंपनी में मूल रूप से नेपाल के रहने वाले करन कुमाल, राहुल और लीलाराम भी काम करते हैं। पुलिस शिकायत में राजपाल ने बताया कि 9 जनवरी की रात वह ड्यूटी पर तैनात था। उसके सामने ही नेपाली युवक एक कुत्ते को पीपल के पेड़ के पास लेकर आए। उन्होंने धारदार हथियार से कुत्ते की गर्दन अलग कर दी। सरेआम कुत्ते की गर्दन कटती हुई देखकर उसने तीनों युवकों से विरोध जताया।

 राजपाल ने आरोप लगाया कि तीनों ने उसे बताया कि वह अपने देवता को खुश करने के लिए पशु की बलि देते हैं। अगर जरूरत पड़ती है तो इंसान की गर्दन भी वैसे ही काट देते हैं, जैसे उन्होंने कुत्ते की गर्दन काटी है। पुलिस ने राजपाल की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static