कलयुगी मां की करतूत, अखबार में लपेटकर 5 माह का भ्रूण फेंका...मौके पर पहुंची पुलिस

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 01:26 PM (IST)

करनाल : करनाल में एक बार फिर से मां की ममता शर्मसार हुई है। यहां नई अनाज मंडी गेट पर 5 से 6 महीने की बच्ची का भ्रूण अखबार में लिपटा मिला। सब्जी मंडी में रोजाना की तरह सब्जी लेने पहुंचे लोगों ने भ्रूण की जानकारी पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भ्रूण को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।  

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के भ्रूण को यहां से उठाकर कब्जे में लिया। वहां पर मौजूद लोगों ने कहा कि जिनके पास बच्ची नहीं है, उनसे पूछ कर देखो उनका क्या हाल है। लोग बच्चों के लिए कहां-कहां मन्नत मांगते हैं। वहां मौजूद लोगों ने कहा कि कोई व्यक्ति सुबह के समय बाइक पर आ यहां गेट पर लड़की को आकर फेंककर चला गया था। 


जहां बेटियों की पूजा की जाती है वहीं, कुछ लोग इस तरह से बेटियों को फेंक देते हैं जो गलत है।फिलहाल भ्रूण को कब्जे में लेकर पता किया जा रहा है कि बच्चा किसका है। वहीं इलाके में घटना को लेकर हड़कंप मच गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

static