विदेश भेजने के नाम पर युवकों ठग्गा, एयरपोर्ट पर पहुंचने पता चला सब कागज फर्जी(VIDEO)

2/13/2019 6:35:51 PM

सिरसा (सतनाम सिंह): विदेश में नौकरी पर भेजने के नाम पर ठग्गी का मामला सामने आया है। जिसमें सेंकडों युवक इस ठग्गी का शिकार हुए हैं। मामला सिरसा का है जहां एसपी ऑफिस में कई युवक देश के अलग-अलग राज्यों से शिकायत लेकर पहुंचे। इन युवको का आरोप है कि सिरसा की एक कंसलटेंट एजेंसी ने उन्हें केन्या में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठग्गी की।



उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर के रहने वाले अतीक ने बताया कि वह सिरसा की एक कंसलटेंट एजेंसी ने विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी की है। अतीक ने बताया की एजेंसी के मालिक ने हमे कहा आपको केन्या में नौकरी दिलवा दी जाएगी। जिसके लिए उनसे हज़ारो रुपये लिए गए।



उसने बताया की हमें नौकरी के कागज और विदेश जाने के लिए टिकट भी दी गई। लेकिन जब वो एयरपोर्ट पर पहुंचे तो वहां पता लगा की एक दिन पहले टिकट कैंसिल कर दी गई। अतीक ने बताया की मेरे जैसे कई बेरोजगार युवक है जिनको झांसा दिया गया। जब वह सिरसा पहुंचे तो उन्होंने पाया की उक्त एजेंसी पर ताला लटका हुआ था। जिस एजेंट से हमारी बातचीत हुई उसका फ़ोन बंद पड़ा है।

Deepak Paul