ऑनलाइन ठगी : कबड्डी खिलाड़ी के खाते से ठगों ने निकाले एक लाख रुपए, जांच में जुटी पुलिस

12/19/2020 4:31:53 PM

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में ऑनलाइन ठगी के मामले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है। ताजा मामला गोहाना के सिटी थाना का है जहां कथूरा गांव के रहने वाले एक कबड्डी खिलाड़ी के खाते से साइबर ठगों ने एक लाख रुपए निकाल लिए। बता दें कि मोबाइल पर रुपए निकालने के लगातार मैसेज आते देखकर उन्होंने खाता बंद कराया और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

सिटी थाना के एसएचओ महिपाल ने बताया कि गांव कथूरा निवासी संदीप कुमार कबड्डी खिलाड़ी है और आयकर विभाग में दिल्ली में निरीक्षक है। उन्होंने गोहाना शहर में एक बैंक की शाखा में खाता खुलवा रखा है। संदीप कुमार ने शहर थाना पुलिस को शिकायत दी कि 11 दिसंबर को उनके मोबाइल पर उनके खाते से रुपये निकलने के मैसेज आने लगे। मैसेज देखकर उन्हें ठगी का पता लगा। साइबर ठगों ने करीब आधा घंटा में उनके खाते से दस-दस हजार करके एक लाख रुपये निकाले। उनका कहना है कि एटीएम कार्ड भी उनके पास है और उनसे किसी ने फोन कर खाते के बारे में कोई जानकारी भी नहीं ली है। इसके बावजूद खाते से नकदी निकाल ली गई। उन्होंने खाता बंद कराया और पुलिस को शिकायत दी।

Manisha rana