आंधी से गिरे पेड़, बिजली आपूर्ति ठप्प, लोग परेशान

7/3/2019 11:45:51 AM

फतेहाबाद (ब्यूरो): देर रात्रि आंधी ने दर्जनभर पेड़ गिरा दिए, बिजली के पोल टूट गए, शैड उड़ गए लेकिन अंधड़ के बाद आई बारिश ने उमस और गर्मी से निजात दिलाकर किसानों को जीवनदान दिया। वहीं पूरी रात शहर और गांवों की बिजली गुल रही। पेड़ गिरने के कारण आवागमन बाधित रहा। कई जगहों पर पशु शैड के नीचे आकर मर गए और कई लोगों के मकानों की छतें तक उड़ गईं। देर रात्रि करीब 11 बज शुरू हुई आंधी रात्रि 1 बजे तक अपना तांडव करती रही। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह से उमस और अत्याधिक गर्मी की वजह से लोग परेशान थे।

फसलें बर्बादी की कगार पर थीं। धान की रोपाई रुक गई थी लेकिन आंधी के बाद आई बारिश ने सभी लोगों को राहत दी। मंगलवार सुबह फिर सूर्य देवता सुबह से ही आग उगलने लग गए और अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक रहा। अभी आने वाले दिनों में गर्मी और उमस से लोगों को सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने 6 जुलाई तक मौसम परिवर्तनशील रहने और बारिश होने की सम्भावना जताई गई है।

Isha