मई में टिकट चैकिंग स्टॉफ ने बनाया रिकॉर्ड, पिछले साल के मुकाबले 1 करोड़ की अतिरिक्त कमाई

7/2/2019 4:17:22 PM

अम्बाला छावनी (हरिंद्र): अम्बाला मंडल के टिकट चैकिंग स्टॉफ ने निष्ठा व ईमानदारीपूर्वक कार्य करते हुए मई माह में 4.52 करोड़ रुपए की राशि रेलवे खाते में जमा कराई। पिछले साल के मुकाबले यह राशि 1 करोड़ रुपए अधिक है। इस उपलब्धि के लिए कर्मचारियों की तत्पर कार्रवाई सराहनीय रही। रेलवे के राजस्व को बढ़ाने और नए आयाम स्थापित करने वाले सभी कर्मचारियों को उत्कृष्ट सम्मान देकर सम्मानित किया गया।

अम्बाला मंडल वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी हरि मोहन ने बताया कि पिछले साल नवंबर 2018 में टिकट चैकिंग स्टॉफ ने बिना टिकट यात्रियों से जुर्माने के तौर पर 4.51 करोड़ रुपए वसूले गए थे। लेकिन इस बार मई माह में चैकिंग स्टॉफ ने लगातार कार्य करते हुए नया रिकार्ड कायम कर दिया। इस उपलब्धि के लिए सभी कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। कत्र्तव्यनिष्ठ कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए तीन अलग-अलग चैकिंग स्टॉफ से 5 उत्कृष्ट कर्मचारियों का चयन किया गया। जिन्हें 2 हजार रुपए नगद व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी कर्मचारियों को चीफ कमॢशयल मैनेजर कैटरिंग मनोज शर्मा व सीनियर डी.सी.एम. हरि मोहन द्वारा प्रशंसा पत्र सौंपा गया। 

Isha