जाटों द्वारा बलिदान दिवस मनाने को लेकर पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

2/18/2017 5:41:26 PM

पानीपत (अनिल सैनी):हरियाणा में पिछले 21 दिनों से जाट आरक्षण की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं और दो बार जाट नेताओं से सरकार की बैठक के बावजूद ​​कोई भी हल नहीं निकल​ पाया है। रिफाइनरी में हुई बैठक के बाद अखिल भारतीय जाट संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने 19 तारीख को सभी धरनों पर बलिदान दिवस मानने की बात कही थी और जिसे लेकर प्रदेश के सभी धरनों पर जाट समुदाय के लोग कल बलिदान दिवस मना रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि कल का दिन इन लोगों के लिए अलग से संवेदना भरा दिन है और भावना में कुछ भी अप्रिय घटना ने घट जाए उसके लिए हमने पुरे पानीपत में गश्त व चकबंदी लगा दी है।

जगदीप दून उप पुलिस अधीक्षक हेडक्वार्टर का कहना है कि पुलिस की 50 टुकड़ियां पानीपत में सभी जगहों पर तैनात कर दी गई है और धरने पर बैठे जाट नेताओं ने हमे यह विश्वास दिलाया है कि बलिदान दिवस शांति पूर्वक मनाया जाएगा। विवेक चौधरी एसडीएम ने कहा कि अखिल भारतीय जाट संघर्ष समिति कल बलिदान दिवस मना रहे है और जो इनके बच्चे पीछे शहीद हुए थे। उनकी याद में मना रहे है अलग तरह से संवेदनाएं होगी और कुछ भी अप्रिय घटना न घटे इसलिए हमने उपायुक्त  आदेशानुसार रात को गश्त लगा दी हैं और हम 24 घंटे उग्राखेड़ी धरने स्थल पर हैं और डीआईजी ने स्पेशल रैपिड एक्शन फाॅर्स भेज दी हैं। वह किसी भी घटना से निपटने को तैयार है।