टिकरी बॉर्डर: कारों के लिए खोला रास्ता 24 घंटे बाद फिर बंद, BSF जवानों ने दिया ये तर्क

11/21/2021 10:00:24 AM

बहादुरगढ़:  तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद टिकरी बॉर्डर पर कारों के लिए खोला रास्ता 24 घंटे बाद शनिवार को फिर बंद कर दिया गया। पुलिस द्वारा खोले गए रास्ते से शनिवार को सिर्फ ई-रिक्शा व मोटर साइकिल ही निकल पा रही थीं। वहीं, बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों ने कहा कि जो कोई भी जरूरी काम बताता है तो वे गेट को खोल देते हैं, पर पूरा रास्ता किसानों के साथ बैठक के बाद ही खोला जाएगा। हालांकि जवान यह नहीं बता पाए कि जरूरी काम की श्रेणी क्या हैं। टिकरी बॉर्डर पर लगे स्टेज में शुक्रवार को जहां भारी भीड़ थी। वहीं, शनिवार को पंडाल खाली नजर आए। किसान अपनी झोपड़ियों में ही आराम करते रहे।

गौरतलब है कि दिल्ली के चार तरफ लगने वाले बॉर्डर पर तीन तरफ हरियाणा की सीमाएं हैं। पंजाब व हरियाणा के अधिकांश किसान जथे बंधिया बनाकर अलग-अलग बॉर्डर पर बैठे हुए हैं। भले ही देश के प्रधानमंत्री ने देश के नाम संबोधन में तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा कर दी है, मगर किसान संघर्ष समिति आंदोलनकारी अभी तक यह याद कर रहे हैं कि जब सरकार लोकसभा में इसे वापस लेगी उसके बाद वह आंदोलन समाप्त करेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Isha