''आजतक भ्रष्टाचार की लिखित शिकायत नहीं दी, सिर्फ की बयानबाजी'', बड़ौली का कांग्रेस पर तीखा प्रहार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 05:31 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के जाट भवन में पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कांग्रेस को लेकर एक बार फिर निशाना साधा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने शहरी निकाय चुनावों में बीजेपी की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा हरियाणा में हर नगर निगम और हर वार्ड में कमल का फूल की खिलेगा। प्रदेश में  शहरों में बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। 

बड़ौली ने कहा कि निकाय चुनावों में विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोपों में कोई सच्चाई नहीं। कांग्रेस के लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ धरने प्रदर्शन किए हैं। क्या कभी भ्रष्टाचार की कोई लिखित शिकायत दी है। मीडिया के सामने ही बयानबाजी करते रहते हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static