सत्ता परिवर्तन की आहट, खट्टर के दरबार में नतमस्तक हुए हिमाचल के आलाधिकारी

12/17/2017 2:24:25 PM

टिंबर ट्रेल/ चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): हिमाचल में सत्ता परिवर्तन की आहट से अधिकारियों में हलचल तेज हो गई है। वीरभद्र सरकार में उच्च पदों पर तैनात हिमाचल के आलाधिकारी भाजपा में अपनी नजदीकियां बढ़ाने की कवायद में जुट गए हैं। हिमाचल पुलिस के महानिदेशक सुमेश गोयल और एडीजीपी एस आर मर्डी आज टिंबर ट्रेल में चल रहे हरियाणा सरकार के चिंतन शिविर में हाजिरी लगाने पहुंचे। दोनों बड़े अधिकारियों के यहां पहुंचने पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। दोनों ही अधिकारी वीरभद्र के काफी नजदीकी माने जाते हैं लेकिन आचार संहित लगे होने के बावजूद दोनों के पड़ोसी राज्य सरकार के कार्यक्रम में शामिल होना इस और संकेत करता है कि ये कहीं ना कहीं अपनी कुर्सी बचाने में जुटे हुए हैं। एग्जिट पोल अगर सही हुए तो हिमाचल में भाजपा बड़े मार्जन से सरकार बनाएगी। यही कारण है कि अधिकारियों में अभी से खलबली मची हुई है और वे लॉबिंग में जुट गए हैं। 

आपको बता दें कि हिमाचल विधानसभा चुनाव के कल नतीजे आने वाले हैं और एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी भाजपा की सरकार है एेसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर के दरबार में हिमाचल के अधिकारी नत्मस्तक होकर अपनी कुर्सी बचाने की कवायद में जुटे हुए हैं।