टिंडर पर दोस्ती करने वाले रहें सावधान

7/30/2022 2:26:02 PM

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी): यदि आपने भी ऑनलाइन डेटिंग ऐप टिंडर के जरिए दोस्ती की हुई है तो सावधान हो जाइए। ऐसा न हो कि यह दोस्त आपको झांसे में लेकर आपसे लाखों रुपए ले ले और फरार हो जाए। ऐसा ही एक मामला सुशांत लोक थाना पुलिस ने दर्ज किया है। 

गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-42 निवासी युवती गीतांजलि ने बताया कि उसकी दोस्ती कुछ समय पहले ऑनलाइन डेटिंग ऐप टिंडर पर फरीदाबाद के जवाहर नगर निवासी अर्श सिंह उर्फ उत्कर्ष से हुई थी। दोस्ती प्यार में बदल गई और अर्श ने उने अपनी बातों के जाल में उलझा लिया। आरोप है कि उसने कुछ रुपयों की जरूरत होने की बात कही। इस पर गीतांजलि ने 18 लाख रुपए का लोन लेकर यह राशि अर्श को दे दी। कुछ समय तक तो अर्श इसकी किश्त भरता रहा, लेकिन अब उसने किश्त भरनी भी बंद कर दी हैं। उस पर अब 15 लाख रुपए का कर्ज बकाया है। आरोप है कि अर्श ने अब उसके फोन उठाना भी बंद कर दिया। इस पर उसने सुशांत लोक थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Content Writer

Pawan Kumar Sethi