फसल खरीद को लेकर तैयरियां पूरी, किसान रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद ही बेच सकेंगे फसल(video)

3/27/2021 6:29:37 PM

कृषि कानूनों के विरोध में किसान जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं...कभी रेल रोको अभियान तो कभी भारत बंद का ऐलान कर किसान अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं...किसानों का मानना है कि जब तक ये कृषि कानून वापिस नहीं होगें तब तक वे ऐसे ही अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे...ऐसे में अब किसान की फसल भी पक्क कर तैयार हो चुकी है...जिसे खरीदने के लिए हरियाणा सरकार ने भी पूरे तरीके से कमर कस ली है...बात अगर एमएसपी की कि जाए तो हरियाणा में गेंहू की एसएसपी 1975 रुपए और सरसों की 4650 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों दी जा रही है...जिसको लेकर मार्केट कमेटी के सेक्टरी का कहना है कि फैसल खरीदने को लेकर मार्केट कमेटी की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई है...

News Editor

Kapil Kumar