ईद का त्योहार मनाने के लिए युवक ने किया ऐसा काम, जिसे देख पुलिस भी रह गई हैरान

7/19/2021 11:58:20 AM

अंबाला (अमन कपूर): हरियाणा के अंबाला से चोरी का ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देख पुलिस भी हैरान है। दरअसल, ईद का त्योहार मनाने अपने घर बिहार जाने के लिए युवक के पास रूपये नहीं थे, ऐसे में उसने मोबाइल की दुकान में सेंध लगा डाली और फिर फरार हो गया, लेकिन वारदात के कुछ घंटों के बाद ही वह सलाखों के पीछे पहुंच गया।



यह वारदात अंबाला छावनी की गांधी मार्केट में सामने आई, जहां रविवार अल सुबह एक युवक ने मोबाइल की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। हालांकि दुकान में लगे सिक्योरिटी अलार्म बजने के बाद आनन-फानन में मालिक दुकान पर पहुंचा, लेकिन तब तक चोर फरार हो चुका था। जिसके बाद दुकानदार ने चोरी की शिकायत पुलिस को दी। 



दुकानदार की शिकायत पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और वारदात के चंद घंटों के भीतर ही चोर को धर दबोचा। इसके बाद जब शुरूआती जांच में युवक ने चोरी की जो वजह बताई उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। युवक ईद का त्योहार मनाने के लिए अपने घर जाना चाहता था। लेकिन उसके पास इतने रूपये नहीं थे कि वो अपने घर पहुंचकर ईद मना सके। ऐसे में उसने दिन में मोबाइल की दूकान की रेकी की और फिर देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। एसएचओ विजय कुमार ने कहा कि युवक को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

vinod kumar