डेंगू के डंक को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर

7/28/2019 10:07:07 AM

अम्बाला शहर (मुकेश): जिले में डेंगू के डंक को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है।  करीब साढ़े 11 लाख की आबादी वाले अम्बाला में स्वास्थ्य विभाग 98 कर्मचारियों को डेंगू के लारवा को खत्म करने पर ड्यूटी लगाई गई है। गौरतलब है कि हर वर्ष बारिश के मौसम में डेंगू अपने पांव पसार लेता है, जिससे जिले के सैंकड़ों लोग डेंगू की चपेट में आते हैं। स्वास्थ्य विभाग हर वर्ष अपने स्तर पर अभियान चलाकर लोगों को डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूक करता है। यहां तक कि अस्पताल में आए डेंगू के मरीजों का इलाज करने का प्रयास करते हैं, बावजूद इसके लिए सैंकड़ों लोग डेंगू से ग्रस्त हो जाते हैं। 

हालांकि इस वर्ष बारिश के मौसम अस्पताल में डेंगू का कोई मरीज नहीं पहुंचा लेकिन विभाग ने डेंगू पर काबू पाने के लिए अपनी पूर्ण तैयारी कर ली है। चाहे वह शहरी क्षेत्र हो या फिर ग्रामीण। जिला मुख्यालय से लेकर जिले की पी.एच.सी., सी.एच.सी. पर डेंगू के लारवा की जांच हेतु कर्मचारियों की तैनाती की गई है। 

Isha