भिवानी जिले में फिर बढ़ा खतरा, आज फिर फूटा कोरोना बम, पाँच नए मामले आए सामने

6/1/2020 12:17:16 PM

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : हरियाणा के भिवानी जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना के नए केस आ रहे हैं। आज सोमवार सुबह भी कोरोना के पांच नए केस सामने आए। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 31 हो गई हैं। रोज कोरोना केसों की बढ़ती संख्या ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ आमजन में हङकंप मच गया है।

बता दें भिवानी अब कोरोना से सुरक्षित नहीं रहा है। शुरुआती दौर में भिवानी कोरोना से सुरक्षित था, लेकिन 23 मई के बाद यहां एक के बाद एक नए केस आने शुरु हो गए। 30 मई से तो यहां मानो कोरोना बम ही फूट गया है। 30 मई को एक साथ 15 केस वो भी नगर विधायक व उसके परिजनों व स्टाफ के सामने आए। इसके बाद 31 मई को फिर से पांच नए केस और एक जून की सुबह फिर लतार तीसरे दिन पांच नए केस आने से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में हड़कंप मच गया।

कोविड-19 के जिला कोर्डिनेटर डॉक्टर राजेश ने बताया कि आज सुबह मिली पांच रिपोर्ट में सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली हैं। उन्होंने बताया कि इनमें तीन लोग गांव नाथूवास से हैं। बताया जाता है कि नाथूवास गांव निवासी एक व्यक्ति गुरुग्राम में प्राइवेट जॉब करता है जो पहले ही पॉजिटिव मिल चुका है। डॉक्टर राजेश ने बताया कि आज इस व्यक्ति की मां, पत्नी व बेटी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही एक व्यक्ति तिगड़ाना से पॉजिटिव मिला है जो कि गुरूग्राम के खांडसा गांव से आया था। वहीं पांचवा नागरिक अस्पताल से एक वार्ड सर्वेंट है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से एक के बाद एक बढ़ते कोरोना केस चिंताजनक है। उन्होंने बताया कि ये बिमारी लाइलाज है, ऐसे में इस महामारी से बचने व इसे रोकने के लिए सरकार व स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का पालन करना बेहद जरूरी हो गया है।

निश्चित तौर से भिवानी में बीते 48 घंटे में कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं। इनमें नागरिक अस्पताल का वार्ड सर्वेंट भी है। जो सबसे चिंताजनक है। ऐसे में जरूरत है पहले से ज्यादा सजग व सावधान रहने की। ताकि इस महामारी को बढ़ने से रोका जा सके।

Edited By

Manisha rana