मनवेल्थ गेम से शूटिंग और कुस्ती को बाहर करना हो सकती बड़ी इंटरनेशनल साजिश

4/24/2022 3:27:09 PM

फतेहाबाद(रमेश): पद्मश्री और अर्जुन अवार्डी खिलाड़ी बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कॉमनवेल्थ गेम्स से कुश्ती और निशानेबाजी जैसे खेलो को बाहर करने को लेकर बड़ा बयान दिया है। विजेंद्र सिंह ने आशंका व्यक्त की है कि इन गेमों को कॉमनवेल्थ से बाहर करना अंतरराष्ट्रीय स्तर की साजिश हो सकती है। क्योंकि भारत मे बहुत मेडल इन्ही खेलों से आते है। उन्होंने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा है कि भारत सरकार पूरी ताकत से इन खेलों को फिर से कॉमनवेल्थ में शामिल करने की पैरवी करे। उन्होंने कहा कि आज उन खिलाड़ियो में घोर निराशा है जो इन खेलो की प्रैक्टिस के लिए दिन रात एक किए हुए थे। पद्मश्री विजेंदर सिंह फतेहाबाद में चल रही राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चेम्पियनशिप में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। विजेंदर सिब्घ खिलाड़ियों को संबोधित ज्ञापन सौंपा हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेले।

में एक टीम जीतती है तो दूसरी हारती भी है। हारने वाली टीम को दिल छोटा नही करना चाहिए बल्कि अपनी हार से सबक लेकर आगे की तैयारी में जुट जाएं। उन्होंने खिलाड़ियों को प्ररेणा देते हुए कहा कि वे भी कई बार प्रतियोगिता हारे, लेकिन निराश नही हुए, फिर एक दिन ओलंपिक में जीतकर देश का नाम रोशन किया। इसलिए कोई भी खिलाड़ी अपनी हार से निराश न हो। इसके साथ ही उन्हीने युवाओं को नशे से दूर रहने की भी नसीहत दी।

Content Writer

Isha