डोर टू डोर वैक्सीन कार्यप्रणाली का आज आखरी दिन, स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 30, 2021 - 01:56 PM (IST)

गुरुग्राम(मोहित कुमार): साइबर सिटी गुरुग्राम देश भर में वैक्सीन लगवाने को लेकर नंबर वन पर रहा है। वहीं डोर टू डोर फर्स्ट डोज वैक्सिंग की बात की जाए तो स्वास्थ्य विभाग 2.5 लाख लोगों का टीकाकरण कर चुका है। इसके इलावा सेकंड डोज में 87% के करीब लगाई जा चुकी है।  स्वास्थ्य विभाग डिप्टी सीएमओ एमपी सिंह ने बताया 3 नवंबर से 30 नवंबर तक पूरे गुरुग्राम को वैक्सीनेट करने की प्रक्रिया जारी है। स्वास्थ्य विभाग की माने तो जो डोर टू डोर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी है। आज 30 नवंबर तक परफॉर्मेंस काफी अच्छी थी। गुरुग्राम में अब तक वैक्सीन की 38 लाख 40 हजार 478 डोज़ लगाई जा चुकी है, वही 120 स्थानों पर वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया है।

डॉ सिंह ने बताया कि आज 45 वर्ष से अधिक आयु के 238 नागरिकों को कोरोना रोधी वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया। 961 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाई। उन्होंने बताया कि कैम्प में आने वाले लोगों को किसी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं थी। सभी लोगों का पहले आओ पहले लगवाओ की तर्ज पर मौके पर ही रजिस्ट्रेशन किया गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static