हरियाणा बजट सत्र का आज आखिरी दिन, कई मुद्दों को लेकर विपक्ष कर सकता है हंगामा

2/28/2024 8:32:27 AM

चंडीगढ़ : हरियाणा बजट सत्र का आज आखिरी दिन है। सदन में बजट के साथ अन्य मुद्दों पर चर्चा जारी रहेगी। सदन की शुरुआत प्रश्नकाल के साथ होगी। इस दौरान कई और मुद्दों को लेकर विपक्ष हंगामा कर सकता है। हालांकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल बजट पर चर्चा के बाद अपना रिप्लाई दे चुके हैं। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगी।

(जानें कल की कार्यवाही में क्या हुआ)

हिसार के 4 गांव को सीएम ने दी राहत

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश से निर्यात, मैनपावर, निवेश बढ़ाने आदि के लिए टास्क फोर्स का गठन होगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुभव रखने वाले दीपक बावला अध्यक्ष होंगे। हरियाणा सरकार का लक्ष्य 2047 तक सालाना एक मिलियन यूएस डॉलर का निर्यात करना है। वहीं सीएम ने अपने बजट सत्र में अपने भाषण के दौरान हिसार के चार गांव को बड़ी राहत दी। सीएम ने झिड़ी, पीरांवाली, ढंढूर में 2719 परिवारों को जमीन का मालिकाना हक देने का ऐलान किया। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana