सूरजकुंड मेले का आज अंतिम दिन, खरीददारी करने का आखिरी मौका... हर चीज पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 01:59 PM (IST)

फरीदाबाद : फरीदाबाद में 7 फरवरी को शुरू हुए अंतर्राष्ट्रीय मेले का आज आखिरी दिन है। इस मेले का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मेले में पहुंचेंगे। उनके साथ हरियाणा के पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा के अलावा कई कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। 

अब तक पहुंचे करीब 16 लाख टूरिस्ट

जानकारी के मुताबिक 22 फरवरी तक इस मेले में करीब 16 लाख से ज्यादा टूरिस्ट आ चुके हैं। इस मेले में फरीदाबाद के अलावा सोनीपत, पलवल, पानीपत, कुरुक्षेत्र और दिल्ली के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए हैं। 

पर्यटकों को मिलेगी भारी छूट 

सूरजकुंड मेले में आज पर्यटकों को खरीदारी के लिए भारी छूट मिल सकती है। मेले में दूर से आए हुए दुकानदार आखिरी दिन पर अपना सारा सामान बेचकर जाना चाहेंगे। ऐसे में दुकानदार ग्राहकों को खरीद में बड़ी छूट दे सकते हैं। बता दें कि पहले से ही कई हस्तशिल्प कलाकारों ने 20 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ सेल शुरू कर दी है। आज के दिन यह डिस्काउंट 30 से 40 प्रतिशत तक पहुंच सकता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static