आज हरियाणा बंद के चलते प्रशासन ने लगाई धारा 144

9/8/2018 11:26:39 AM

यमुनानगर(सुमित ओबरॉय): हरियाणा बंद को लेकर इनेलो बसपा कार्यकर्ता सुबह से ही बाजारों में घूमते नजर आ रहे हैं। वही यह व्यापारियों से अपनी दुकानें बंद करने की अपील कर रहे है। जिसके चलते प्रशासन ने आज यहां धारा 144 भी लगाई है। इस मौके पर बसपा नेता ने बताया कि भाजपा की सरकार पूर्ण रूप से महंगाई को कंट्रोल करने में विफल हो चुकी है। दादूपुर नलवी नहर डी नोटिफाई किया गया है, उसे बहाल करें। एसवाईएल के मुद्दे पर सरकार अपने सभी वादों से विफल हुई है। 

हरियाणा सरकार ने आज चाहे मजदूर हैं, चाहे किसान, चाहे व्यापारी है, सबको नजरअंदाज किया है। पेट्रोल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से हर वर्ग को  कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी जो पहले जीएसटी का विरोध करती थी आज उसने जीएसटी को लागू कर दिया है। आज हमारा मेन मुद्दा है कि एसवाईएल का पानी हरियाणा को मिलना चाहिए था आज वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी हमारे को हरियाणा प्रदेश को पानी नहीं मिल रहा है।

किसान पिछले 1 साल से धरना दे रहे हैं और यह नदी किसानों की भलाई के लिए खुदवाई गई थी, जो सरकार ने बंद कर दी है। इंडियन नेशनल लोकदल और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता इसका विरोध करते हैं कि गन्ने की पेमेंट सरकार द्वारा अभी तक किसानों को नहीं दी गई है। हमने यह हरियाणा बंद का ऐलान किया है और शांतिपूर्ण तरीके से हम अपना काम कर रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि हमारा इस बंद में सहयोग करें।

वही इनेलो व बसपा के बंद को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट है। बंद के आह्वान को देखते हुए धारा 144 के आदेश के अंतर्गत कई पहलुओं को ध्यान में रखने के लिए कहा गया। जिसमें -- ट्रैक्टर ट्रॉली में 5 व अधिक व्यक्ति या खाद्य पदर्थों से लदी न हो।  कोई भी पेट्रोल पम्प धारक बिना कागज देखे तेल न डाले और न ही किसी कैनी या बोतल में तेल डालें , इन सबको मध्यनजर रखते हुए धारा 144 लगा दी गई हैं।

 

Rakhi Yadav