आज पूरे प्रदेश की सब्जी व फल मंडियों में रहेगी हड़ताल, आमजन को हो सकती है परेशानी

12/20/2023 11:10:43 AM

हिसार: हरियाणा सरकार द्वारा सब्जी व फलों पर एक मुश्त मार्केट फीस लगाने व एक प्रतिशत एचआरडीएफ लगाने के विरोध में 20 दिसंबर को पूरे प्रदेश की सब्जी व फल मंडियों में हड़ताल का असर देखने को मिलेगा। इस बारे में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने अन्य व्यापारियों के साथ मंगलवार को अग्रसेन भवन में पत्रकार वार्ता की। उसमें प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सब्जी और फलों पर पहले कोई टैक्स नहीं था।

मौजूदा भाजपा सरकार ने सब्जी व फलों पर टैक्स लगाया। जब व्यापारियों ने टैक्स हटाने की मांग की तो सरकार ने टैक्स हटाने की घोषणा की है। यहां तक कि छह माह पहले मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने भी फल व सब्जी से टैक्स हटाने की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन अभी तक टैक्स नहीं हटाया। इस वजह से व्यापारियों में रोष है।

आमजन को एक दिन हो सकती है परेशानी
फल व सब्जी की दुकानें बंद रहने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि अभी एसोसिएशन ने एक दिन की हड़ताल का ऐलान किया। जिसकी वजह से लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। किसानों व आढ़तियों की मांग पर पिछली सरकार से बातचीत कर सब्जी व फलों पर से 14 फरवरी 2014 को मार्केट फीस माफ करवाई थी, पर भाजपा सरकार ने किसानों द्वारा पैदा की जा रही सब्जी-फल पर एक मई 2020 से दोबारा मार्केट फीस व एचआरडी एफ लगा दी, जो गलत है। अगर सरकार ने मार्केट फीस व एचआरडीएफ नहीं हटाया तो प्रदेश का व्यापारी किसानों के साथ मिलकर पूरी तरह से हरियाणा बंद करके सड़कों पर उतरकर जोरदार आंदोलन करेगा।

Content Writer

Isha