HBSE 10वीं का रिजल्ट घोषित, जींद के कार्तिक ने किया टॉप

5/21/2018 3:16:16 PM

भिवानी/जींद(विजेंदर कुमार): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने आज 10वीं का र‍िजल्‍ट जारी कर दिया है। इस बार का परीक्षा परिणाम 51.15 प्रतिशत रहा। जींद के नव दुर्गा स्कूल के कार्तिक ने 99.6% के साथ परीक्षा में टॉप किया है। कार्तिक ने 500 में से 498 अंक प्राप्त किए हैं। सिरसा की सेलिना यादव, सोनाली और पलवल के हरिओम ने 495 अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया है। प्रीति अौर जिज्ञासा ने 494 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है। इस बार 55.34 फीसदी लड़कियां अौर लड़कों की पास प्रतिशतता 47.61  प्रतिशत रही। ओपन में कुल 66.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास रहे। 

इन वेबसाइट्स पर चेक करें रिजल्ट
जिन छात्रों ने ये परीक्षा दी वह वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।  इसी के साथ छात्र अन्य वेबसाइट examresults.net और indiaresults.com पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने 10वी की परीक्षा 8 मार्च से 31 मार्च के बीच आयोजित हुईं थी। जिसमें 3,83,499 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। साल 2017 में 318,000 छात्रों ने परीक्षा दी थी, ज‍िसमें 175,000 लड़के और 143,000 लड़क‍ियां शाम‍िल थीं। परीक्षा देने वाले छात्रों में स‍िर्फ 50.49% छात्र ही पास हो सके थे। 

इससे पहले हरियाणा बोर्ड 12वीं क्लास के रिजल्ट का ऐलान 18 मई को कर चुका है। 12वीं क्लास के एग्जाम देने वाले 2,22,388 स्टूडेंट्स में से 1,41,973 स्टूडेंट्स पास हुए। इस बार 12वीं का रिजल्ट 63.84 फीसदी रहा। 12वीं के नतीजों में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा। लड़कियों का पास पर्सेंटेज जहां 72.38 प्रतिशत रहा. वहीं लड़कों का 57.10 प्रतिशत रहा है।

एेसे चेक करें रिजल्ट
* ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट http://bseh.org.in/home.html पर लॉग इन करें।
* Result tab पर क्‍ल‍िक करें।
* र‍िजल्‍ट के लि‍ए द‍िए गए लि‍ंक पर क्‍ल‍िक करें।
* अपना रोल नंबर और नाम एंटर करें।
* Find Result पर क्‍ल‍िक करें।
* अपना र‍िजल्‍ट देखें और उसका प्र‍िंटआउट भी लें।

Nisha Bhardwaj