किसानों की जश्न के साथ आज होगी वापसी, पंजाब-हरियाणा से पहुंचीं 500 ट्रैक्टर-ट्रालियां

12/11/2021 10:23:49 AM

सोनीपत (दीक्षित): आंदोलन वापस लिए जाने के बाद किसान आज गाजे-बाजे के साथ घर वापसी करेंगे। सभी मोर्चों पर वापसी से पहले जश्न की तैयारी के प्रबंध कर लिए हैं।  वहीं जश्न में शामिल होने के लिए पंजाब व हरियाणा से करीब 500 ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ किसान पहुंचे हैं। सुबह सबसे पहले किसान अरदास करेंगे। इसके बाद करीब 2 घंटे तक लंगर चलाया जाएगा। लंगर के तुरंत बाद जलूस की शक्ल में किसानों के जत्थे रवाना होंगे। इससे पहले शुक्रवार को किसान पूरा दिन सामान समेटने में लगे रहे। सभी झोंपडिय़ों को हटाया गया तो वहीं, तंबुओं को समेटकर ट्रकों व ट्रालियों में लाद दिया गया है। पैकिंग के साथ किसान पूरी तरह से तैयार हैं। 

इधर, किसानों की वापसी के साथ ही सिंघू बॉर्डर पर करीब 10 किलोमीटर तक का मार्ग खाली हो जाएगा। फिलहाल 50 प्रतिशत किसान पहले ही लौट चुके हैं। माना जा रहा है कि 3 दिन तक मामूली मुरम्मत होने के बाद जी.टी. रोड के दोनों ओर सर्विस लेन को चालू किया जा सकेगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha