Tohana Crime: जाखल में दो जगह पर चोरी की वारदात, नकदी समेत लाखों का सामान चोरी

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 12:55 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला): जाखल में रेलवे पुल के नीचे चोरों ने 2 अलग-अलग जगहों से लाखों रुपये की नकदी और अन्य सामान चुराया है। इसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है। 

7 लाख रुपये की नकदी चुराई

पहले मामले में चोर श्री कृष्ण फ्रूट एंड वेजीटेबल सप्लायर के गोदाम से चोर 7 लाख रुपये की नकदी चुराकर ले गए, जिसके बाद शिकायत जाखल पुलिस को दी गई। गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद होने के कारण वारदात कैमरे में नहीं हो पाई है। इस मामले को लेकर दुकानदार संजय के अनुसार वह रात्रि करीबन साढ़े 12 बजे गोदाम में काम करने के बाद गया था और गोदाम में लेबर द्वारा सुबह साढ़े 3 बजे तक काम किया गया, जिसके चलते लेबर कर्मी सो रहे थे। उसने बताया कि अज्ञात चोर गोदाम में घुसकर करीबन 7 लाख रुपये चुराकर ले गए।

दुकानदार ने बताया कि उसके पास पेमेंट आई हुई थी लेकिन रविवार होने के चलते वह उसे बैंक में जमा नहीं करवा पाया था। रात को गोदाम में रखकर चले गए थे ताकि सुबह जल्दी बैंक में जमा करवा देंगे। लेकिन रात को चोरों ने नकदी चोरी कर ली। दूसरे मामले में चोर मुरली सीड्स की दुकान से एक लैपटॉप, डीवी आर चुराकर ले गए है। पुलिस ने दोनों मामले पर केस दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है।  

चोरी के मामले की जांच की शुरूः जांच अधिकारी

चोरी की वारदात पर जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि 2 जगहों पर चोरी की वारदात सामने आई है। इसकी सूचना पाकर वे मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static