टोहाना : चार गांवों में खाली पड़े पंच के पद, दो में उपचुनाव जारी

7/7/2019 12:05:47 PM

टोहाना (सुशील सिंगला): टोहाना उपमंडल के चार गांवों में विभिन्न कारणों से खाली पड़ी पदों को भरने के लिए दो गांवों में चुनाव हो रहे हैं। इस दौरान बीडीपीओं नरेंद्र सिंह गांव इंदाछोई व तलवाडा के मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान प्रकिया का जायजा लिया। जहां पहुंचकर उन्होंने बताया कि चुनाव प्रणाली शांतिप्रिय चल रही है। वहीं बता दें कि आज ही चार बजे दोनों गांवों में चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।



जानकारी अनुसार उपमंडल के गांव समैण, बिढाईखेडा, इंदाछोई व तलवाडा में पिछले लंबे समय से एक-एक पंच के पद खाली पड़े हुए थे। सरकार के निर्देशानुसार पंचायत विभाग की ओर से गांव समैण में सर्वसम्मति से पंच का चुनाव कर लिया गया, वहीं बिढाईखेडा से कोई प्रत्याशी नामाकंन के लिए नहीं आया। गांव इंदाछोई के वार्ड एक के लिए तीन उम्मीद्वारों ने नामांकन किया है। बतां दें कि इस वार्ड के पंच की सरकारी नौकरी लगने के चलते यह पद खाली पड़ा था, वहीं तलवाडा के वार्ड 7 में दों प्रत्याशियों के बीच मुकाबला चल रहा है

Edited By

Naveen Dalal