स्कूल में क्लॉस के आगे बने टॉयलेट, बच्चों का पढ़ना हो गया है हुभर

11/29/2018 5:16:29 PM

जुलाना(विजेंद्र सिंह): जुलाना कस्बे की पुरानी अनाज मंडी में स्थित प्राईमरी स्कूल के बच्चों को पढ़ाई करना दुश्वार साबित हो रहा है। यहां स्कूल में बच्चों की क्लॉस के बाहर ही सार्वजनिक शौचालय बना हुआ है। जहां से लगातार बदबु आती रहती है और इस वजह बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे। 



इतना ही नहीं, शौचालय से कुछ ही कदम पर बच्चों के लिए मिड-डे-मिल तैयार करने की रसोई भी बनी हुई है। जिससे वहां पर खाना पकाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जुलाना के तहसीलदार शिवकुमार सैनी के आगे भी अध्यापकों ने अपना दुखड़ा सुनाया।



अध्यापकों ने कहा कि हमने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखकर इस बारे में शिकायत भी दी। लेकिन सालों बाद भी शौचालय को नही हटाया गया है। 



स्कूल का औचक निरीक्षण किया गया है। स्कूल में स्टाफ पूरा मिला। स्कूली स्टाफ ने मांग कि है कि स्कूल के आगे बने सार्वजनिक शौचालय को हटाया जाए। बच्चों को स्कूल में पढ़ाई करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल द्वारा पत्र लिखा गया है। जल्द ही उच्चाधिकारियों को शौचालय को हटवाने के लिए लिखा जाएगा। 

Rakhi Yadav