अब चार पहिया वाहन मालिकों की जेबें होंगी और ढ़ीली, 31 मार्च आधी रात से बढ़ जाएगी टोल टैक्स की दरें

3/30/2023 4:08:11 PM

सोहना (सतीश राघव) : अगर आपके पास चार पहिया वाहन है तो अब आपके जेब पर और ज्यादा भार पड़ने वाला है। 31 मार्च की आधी रात से टोल टैक्स की दरों में पाँच से आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। सोहना-गुरुग्राम सड़क मार्ग पर घामडोज गांव के पास एनएचएआई द्वारा बनाये गए टोल प्लाजा सहित अन्य टोल प्लाजों पर ये शर्तें लागू होंगी। इतना ही नहीं 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले लोगो की गाड़ियों के मासिक पास में भी बढ़ोतरी की गई है।

बता दें कि सोहना-गुरुग्राम सड़क मार्ग का घामडोज टोल प्लाजा जहाँ पहले से ही बाकी टोल टैक्सों की अपेक्षा काफी महंगा है, वहीं अब एक बार फिर से एनएचएआई द्वारा टोल दरों में इजाफा करके यात्रा को और महंगा कर दिया है। अगर हम बात करें घामडोज टोल प्लाजा की तो यहां पर अभी तक फास्टैग से एक तरफ का 115 रुपये व जिनकी गाड़ियों पर फास्टैग नहीं है उनसे 230 रुपये टोल वसूला जाता था। लेकिन 31 मार्च की आधी रात से यह 125 रुपये का हो जाएगा और इसके अलावा 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले लोगों के जो मासिक पास अभी तक 315 रुपये में बन रहे थे अब उनका रेट भी 340 रुपये हो जाएगा। यानी 31 मार्च के बाद वाहन मालिकों की जेब टोल टैक्स के नाम पर और ढीली हो जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Mohammad Kumail