KGP एक्सप्रेस-वे पर शुरू हुआ टोल टैक्स, जानिए किसे कितना देना होगा

6/15/2018 10:32:35 AM

सोनीपत: कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रैस-वे पर 15 जून की रात से टोल टैक्स वसूलना शुरू हो गया है। वाहन चालकों को किमी के हिसाब से टैक्स देना होगा। वहीं, टोल प्लाजा शुरू होते ही दुपहिया वाहनों, ट्रैक्टर-ट्राली और भैंसा-बुग्गी पर रोक लगा दी जाएगी। यदि कोई इन्हें लेकर केजीपी पर गया तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।केजीपी पर कार-जीप, एलसीवी, ट्रक-बस, 3 एक्सेल वाहन, 4-6 एक्सेल वाहन और 7 से ज्यादा एक्सेल वाले वाहनों से अलग-अलग प्रति किमी के हिसाब से टोल टैक्स लिया जाएगा। यह प्रति किमी 1.38 रुपये से लेकर 8.94 रुपये तक है। केजीपी पर वाहन चालक जिस प्वाइंट से प्रवेश करेगा वहां पर एक टोकन मिलेगा और जहां पर वाहन चालक एक्सप्रेस वे को छोड़ेगा वहां टोकन देकर टोल का भुगतना करेगा। हालांकि करीब कुल 8 एग्जिट प्वाइंटों पर टोल लिया जाएगा लेकिन कुंडली व पलवल में 2 मुख्य टोल प्लाजा हैं, जहां पर कंट्रोल रूम के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी हैं। 

पास की भी रहेगी सुविधा
टोल प्लाजा पर पास की सुविधा भी रहेगी। यदि कोई वाहन चालक प्रतिदिन टोल नहीं देना चाहता तो वह पास की सुविधा ले सकता है। पास की सुविधा में रेट में कुछ छूट होने की बात कही जा रही है, हालांकि पास बनने के बाद रेट का पता चल सकेगा।

टोल पर होंगे 18 बॉक्स
कुंडली व पलवल में 2 मुख्य टोल बैरियर बनाए गएहैं। 2 टोल प्लाजों पर करीब 36 बॉक्स बनाए गए है यानि एक टोल प्लाजा पर 18 बॉक्स हैं। इनमें 9 आने के लिए व 9 जाने वाले वाहनों के लिए होंगे। इन 18 बॉक्सों के माध्यम से ही कर्मचारी टोल टैक्स लेंगे। इसी तरह पलवल में 18 बॉक्स बनाए गए हैं। हालांकि अन्य एग्जिट प्वाइंट्स पर करीब 3-3 बॉक्स बनाए गए हैं।

अनुमान के बाद आय पर फैसला
जिस कम्पनी को एक्सप्रैस वे पर टोल प्लाजा का ठेका दिया गया है, उसको अभी प्रतिदिन के हिसाब से एक निश्चित राशि देनी तय नहीं हुई है, क्योंकि अभी ट्रैफिक का अनुमान नहीं है कि कितना ट्रैफिक जाएगा। हालांकि कम्पनी को उसके मैनपावर के हिसाब से एन.एच.ए.आई. पैसा अदा करेगा। करीब 6 माह बाद प्रतिदिन के अदायगी पर फैसला हो सकता है।

दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर मवीकलां-15.36 किमी
कार/जीप-16.744
एलसीवी-36.40
ट्रक/बस-71.99
3 एक्सेल-78.53
4-6 एक्सेल-112.89
ओवरसाइज (7एक्सेल)-137.44

दिल्ली-मेरठ हाईवे पर दुहाई-44.51 किमी
कार/जीप-61.60
एलसीवी-105.48
ट्रक/बस-208.61
3 एक्सेल-227.57
4-6 एक्सेल-327.14
ओवरसाइज (7एक्सेल)-398.27

दिल्ली-हापुड़ रोड पर डासना-52.19 किमी
कार/जीप-72.23
एलसीवी-123.69
ट्रक/बस-244.61
3 एक्सेल-266.84
4-6 एक्सेल-383.59
ओवरसाइज (7एक्सेल)-466.99

गाजियाबाद-अलीगढ़ रोड पर बील अकबरपुर-72.72 किमी
कार/जीप-100.64
एलसीवी-172.34
ट्रक/बस-340.83
3 एक्सेल-371.81
4-6 एक्सेल-534.49
ओवरसाइज (7एक्सेल)-650.69

कसाना-बुलंदशहर रोड पर सिरसा-83.74 किमी
कार/जीप-115.89
एलसीवी-198.46
ट्रक/बस-392.48
3 एक्सेल-428.16
4-6 एक्सेल-615.48
ओवरसाइज (7एक्सेल)-749.30

अटाली-चेनसा रोड पर मौजपुर-108.47 किमी
कार/जीप-150.12
एलसीवी-257.07
ट्रक/बस-508.39
3 एक्सेल-554.60
4-6 एक्सेल-797.25
ओवरसाइज (7एक्सेल)-970.58

दिल्ली-आगरा हाईवे पर पलवल-135 किमी
कार/जीप-186.84
एलसीवी-319.95
ट्रक/बस-632.74
3 एक्सेल-690.25
4-6 एक्सेल-992.25
ओवरसाइज (7एक्सेल)-1207.98
सभी इंटरचेंज की यह दूरी कुंडली से पड़ती है।

Nisha Bhardwaj