लाॅकडाउन: चीन की तरह ड्राेन का इस्तेमाल करके टमाटर-दूध की हुई सप्लाई

3/29/2020 12:32:47 PM

पानीपत: लॉकडाउन के दौरान पहली बार पानीपत में चीन की तरह ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। होम क्वारेंटाइन तक सेक्टर 13-17 में ड्रोन से टमाटर और दूध पावडर की सप्लाई की गई है। कोरोना से निपटने के लिए लगाए गए विशेष अधिकारी व उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक अजीत जोशी की अगुवाई हुआ यह प्रयोग सफल रहा।

जोशी ने कहा कि इसे दो-तीन दिन और परखा जाएगा। फिर होम क्वारेंटाइन को दवा, खाना पहुंचाने के साथ ही भीड़ की निगरानी और कठिन जगहों पर स्प्रे करने में किया गया जाएगा। उन्हाेंने कहा कि जल्द ही इसका उपयोग शुरू कर दिया जाएगा। पानीपत में 121 लोग क्वारेंटाइन हैं, उनका वाॅट्सएप ग्रुप बनाया गया। सबसे पहले इन्हें ही सेवा दी जाएगी। 

ट्रेन की बोगियां अस्पताल में तब्दील, आइसोलेशन के लिए भी काम आएंगी
भारतीय रेलवे ने शनिवार को यह तस्वीर जारी की। रेलवे के आधा दर्जन सेंटरों पर बोगियों को अस्पताल जैसी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। हर कोच में 10 आइसोलेशन केबिन होंगे। बीच की बर्थ हटाकर केबिन बनाए जा रहे हैं।

Edited By

vinod kumar